अदाणी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त तेजी

अदाणी ग्रुप की चार कंपनियां अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी विल्मर और अदाणी पावर के सॉकेट लेवल में बड़ा बदलाव हुआ है

इसका असर आज शेयर कि चल पर दिख रहा है बीएसई ने अदाणी पावर को छोड़ बाकी तीन शेयर के सर्किट 5फीसदीसे बढ़ाकर 10 फीसदी कर दिया है

अदाणी पावर के अलावा जिन तीन शेयर्स के सर्किट में बदलाव हुआ है उनमें से सिर्फ एक आज रेड जोन में है

अदाणी ट्रांसमिशन की बात करे तो यह 3.54 फीसदी उछलकर 845 रुपये पर पहुच गया है

अदाणी विल्मर भी 2.87 फीसदी उछलकर 442 रुपए पर पहुच गया

 हिडेनबर्ग के झटके के चलते अदाणी ग्रुप शेयर में भारी उतार-चड़ाव होने लगा लेकिन अब पिछले  कुछ समय से उसमें स्थायी उतार-चड़ाव है

एक्सचेंज इसके बाद भी इन शेयर्स की चाल पर नजर रखेंगे और इसमें आगे भी बदलाव हो सकता है

शेयर में भारी उतार-चढ़ाव को थमने के लिए एक्सचेंज एक लिमिट फिक्स करते हैं और उस लिमिट को शेयर इंट्रा-डे में क्रॉस नहीं कर सकते हैं

एक दिन पहले बंद भाव के मुकाबले इंट्रा-डे में 20 फीसदी से ज्यादा नीचे गिर सकता है और 20 फीसदी से ज्यादा ऊपर नहीं उछल सकता है