नारियल के इन फायदों के बारे में क्या आप जानते हैं

क्या आप जानते हैं नारियल के कई आयुर्वेदिक फायदे हैं जिनसे आपकी सेहत दुरुस्त हो सकती है

अपनी कमाल की खूबियों के कारण नारियल का इस्तेमाल लंबे समय से आयुर्वेद में किया जा रहा है

आज हम नारियल के इन्हीं फायदों के बारे में बता रहे हैं जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे 

रस - मधुरा (मीठा स्वाद)

गुना - गुरु (भारी पाचन), स्निग्धा (भारी और तैलीय, चिकना)

वीर्य-शिता (शीत शक्ति)

विपाक - मधुरा (पाचन के बाद स्वाद मीठे में बदलता है)

कर्म-वात-पित्त हारा (वात और पित्त दोष को संतुलित करता है)