Bajaj Auto: शेयरों में रैली, अब क्या करें निवेशक?

Bajaj Auto के शेयरों ने 28 अप्रैल को अपने निवेशकों को खुश कर दिया 

कंपनी के शेयर जबरदस्त तेजी के साथ एक साल के हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गए 

लेकिन कारोबार के अंत में Bajaj Auto के शेयर फ्लैट 4410 रुपए पर बंद हुए 

इंट्राडे में Bajaj Auto के शेयरों ने 4439 रुपए का हाइस्ट लेवल भी छुआ था 

मार्च तिमाही में Bajaj Auto के जबरदस्त नतीजों के बाद शेयरों में तेजी आई

मार्च तिमाही में Bajaj Auto का नेट प्रॉफिट 11.70% बढ़कर 1,704.74 करोड़ रुपए रहा

मॉर्गन स्टैनली ने Bajaj Auto का टारगेट प्राइस 4,486 रुपए से बढ़ाकर 5,063 रुपए कर दिया

CLSA ने बजाज ऑटो की रेटिंग को बाय से डाउनग्रेड करके आउटपरफॉर्म कर दी है

CLSA ने Bajaj Auto का टारगेट प्राइस 4,659 रुपए तय किया है