FD पर 9.50% ब्याज दे रहा है ये बैंक

गारंटीड रिटर्न के लिए आज भी सबसे बेहतर FD यानि फिक्स्ड डिपॉजिट ही होता है

पिछले कुछ समय में बैंकों ने FD रेट्स काफी घटा दिए हैं लेकिन अब भी कुछ बैंक 9.50% तक ब्याज दे रहे हैं

Unity Small Finance Bank अभी सबसे ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है 

बैंक अपने  1001 दिनों के FD पर सामान्य लोगों को 9% और बुजुर्गों को 9.50% ब्याज दे रहा है 

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक दो से तीन साल के FD पर सामान्य लोगों को 8.10% और सीनियर सिटिजंस को 8.80% ब्याज दे रहा है

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में 999 दिनों के FD पर सामान्य लोगों को 8.51% और सीनियर सिटिजंस को 8.76% ब्याज मिल रहा है

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 560 दिनों के FD पर सामान्य लोगों को 8 फीसदी और बुजुर्गों को 8.75% का ब्याज दे रहा है

नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक 1111 दिनों के FD पर आम लोगों को 8% का रिटर्न मिल रहा है 

वहीं यह बैंक सीनियर सिटिजंस को 1111 दिनों के FD पर 8.75% का ब्याज दे रहा है