Budget 2023

जानिए शेयर मार्केट में कब आ सकती है बड़ी रैली 

Budget 2023

360 वन की प्रेसिडेंट अनु जैन ने कहा, 1-2 फरवरी के करीब बाजार में बड़ी तेजी आएगी

क्या है उम्मीद?

आम चुनाव से पहले यह आखिरी पूर्ण बजट है लिहाजा किसी बड़े निगेटिव फैक्टर का डर इस बार नहीं 

किसको होगा फायदा?

बजट के बाद मार्केट में बड़ा मूव आ  सकता है. Renewable में खर्च बढ़ने से बैंकों को  फायदा होगा

इस बैकिंग शेयर को फायदा 

HDFC और HDFC Bank ने जिस तर ब्रेकआउट दिया है उसके हिसाब से बैंकिंग शेयरों में आगे जोश नजर आ सकता है

IT के ये शेयर चमकेंगे!

IT में मिडकैप बॉटम बनाकर ऊपर जा चुके हैं. Coforge और Persistent में तेजी यही बताती हैं. ये शेयर पोर्टफोलियो को अब मजबूती दे सकते हैं

इनमें तेजी का चांस नहीं 

360 वन की प्रेसिडेंट अनु जैन ने कहा है कि फिलहाल TCS और INFOSYS में बड़े मूव की उम्मीद नहीं है

कितना मिलेगा रिटर्न

लार्जकैप IT में 8-12% और मिडकैप में 20% रिटर्न संभव है

अनु ने HULऔर DABUR में SIP जारी रखने की सलाह है