कनाडा के जंगलों में आग से गेरुआ हुआ न्यूयॉर्क

कनाडा के पूर्वी इलाके के जंगलों में आग लगने से उत्तरी अमेरिका के शहरों में धुआं और धुंध भर गई है 

धुंध की वजह से न्यूयॉर्क में लोगों का दम घुटने लगा है और वहां पॉल्यूशन दिल्ली से भी ज्यादा हो गया है 

कनाडा इन दिनों भयंकर आग की लपटों से घिरा हुआ है। आग की लपटें इतनी खतरनाक हैं कि अमेरिका भी परेशान है 

कनाडियन नेशनल फायर डाटाबेस के अनुसार, देश का 3.8 मिलियन हेक्टेयर क्षेत्र जंगली आग की चपेट में है

सबसे खराब हालत क्यूबेक की है जहां 154 जगह आग दहक रही हैं। यहां से लोगों को निकलने के लिए कहा गया है 

जून में कनाडा के कुछ इलाकों में बिजली गिरी जिससे जंगलों में भयावह आग लग गई है 

दूसरी तरफ अल्बर्टा, नोवा स्कोटिया और क्यूबेक की रिकॉर्ड गर्मी ने हालात और खराब कर दिए 

 धुंध की वजह से न्यूयार्क में स्थिति बेहद खराब हो गई है, इसके कई इलाकों में आसमान गहरे नारंगी या गेरुआ रंग का हो गया है

न्यूयॉर्क 7 जून को को दुनिया में सबसे खराब हवा की गुणवत्ता वाला शहर रहा

कनाडा के पूर्वी प्रांत नोवा स्कोटिया के तट पर आए तूफानों की वजह से धुआं अमेरिका में आ गया है