कॉफी की चुस्की पड़ रही है महंगी

अगर आप कॉफी के शौकीन हैं तो अब आपका बजट बिगड़ सकता है 

कॉफी का प्रोडक्शन घटने के कारण कीमतें आसमान छूने लगी हैं 

दुनिया भर में आमतौर पर कॉफी की दो वैरायटी सबसे ज्यादा मशहूर हैं

इनमें एक Arabica और दूसरी Robusta Beans कॉफी है 

अरेबिका कॉफी सबसे अच्छी कॉफी मानी जाती है जबकि रोबस्टा कॉफी थोड़ी सस्ती होती है

लेकिन उत्पादन घटने के कारण सस्ते में मिलने वाली रोबस्टा भी लोगों के पहुंच से बाहर हो गई है 

बढ़ती मांग के कारण होलसेल मार्केट में रोबस्टा की कीमत 12 साल के हाई लेवल पर पहुंच गई है

यूरोप के सबसे बड़े कॉफी मार्केट जर्मनी में रोबस्टा कॉफी का रेट 20 साल के हाई पर है 

अमेरिका के बाजारों में भी कीमतें बढ़कर 20 साल के हाई पर पहुंच गई हैं

ग्लोबल मार्केट में रोबस्टा कॉफी की सप्लाई में जल्द ही सुधार आने की भी कोई उम्मीद नहीं है

कॉफी का बाजार भी गर्म हो गया है।