Aadhaar से बैंक अकाउंट लिंक है या नहीं, ऐसे चेक करें?

क्या आपने अभी तक अपने बैंक अकाउंट को Aadhaar Card से लिंक नहीं किया है

लेकिन अगर आपको यह जानकारी नहीं है कि आपका  Aadhaar Card बैंक खाते से लिंक है या नहीं तो ऐसे चेक करें

 सबसे पहले uidai की साइट  https://uidai.gov.in/ पर क्लिक करें 

'मेरा आधार' टैब पर क्लिक करके ड्रॉप-डाउन मेनू से 'आधार सर्विस' चुनें

'आधार सर्विसेज' सेक्शन में 'चेक आधार एंड बैंक अकाउंट लिंकिंग स्टेटस' पर क्लिक करें

नया पेज खुलेगा जहां अपना 12 अंकों का आधार नंबर और स्क्रीन पर दिया सेफ्टी कोड डालें 

'OTP भेजें' पर क्लिक करें और रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आया OTP डालें

OTP डालकर Login पर क्लिक करें। फिर आधार और बैंक खाता लिंक के स्टेटस को जान पाएंगे

आप नेट बैंकिंग लॉग-इन करके या अपनी बैंक ब्रांच में जाकर भी आधार और बैंक खाता लिंकिंग का स्टेटस जान सकते हैं

अपने बैंक वेबसाइट पर जाएं या नजदीकी ब्रांच में जाकर आधार नंबर और पैन की जानकारी दें।

बैंक में आधार लिंकिंग के लिए फॉर्म भरें। बैंक आपके आधार विवरण को UIDAI के साथ वैरिफाई करेगा

इसके बाद आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा