थाईलैंड के लिए IRCTC का सस्ता टूर पैकेज

अगर आप वीजा के चक्कर में पड़ने बिना विदेश घूमने जाना चाहते हैं तो सस्ते में थाईलैंड जा सकते हैं 

IRCTC थाईलैंड के लिए खास टूर पैकेज लेकर आई है जो आपकी जेब को भी अच्छा लगेगा और दिल-दिमाग को भी  

भारतीयों के लिए थाईलैंड जाना इसलिए आसान है क्योंकि वहां Visa On Arrival है 

आप एयरपोर्ट पहुंचेंगे, वीजा की फीस चुकाएंगे और आपको वीजा मिल जाएगा, जिसके बाद आप छुट्टियों के मजे ले सकते हैं 

IRCTC का थाईलैंड पैकेज 4 रात और 5 दिन का है, जिसमें फ्लाइट, होटल और खाने का खर्च शामिल है 

अगर आप कोई पर्सनल खर्च करते हैं तो उसका खर्चा आपको खुद उठाना होगा 

 4 रात और 5 दिन के इस थाईलैंड पैकेज में  बैंकॉक और पटाया घुमाया जाएगा। इस पैकेज में आपको एक लोकल टूर गाइड भी मिलेगा

थाईलैंड टूर पैकेज बेंगलुरु से शुरू होगा और एक व्यक्ति के लिए ₹55,900 चुकाने होंगे

अगर दो लोग जाते हैं तो इस पैकेज में प्रति व्यक्ति खर्च कम होगा और तब एक शख्स के लिए ₹47,750 देने होंगे

अगर तीन लोग एक साथ पैकेज लेते हैं तो भी हर व्यक्ति के लिए  ₹47,750 देने होंगे

अगर बच्चों के लिए अलग बेड लेना होगा तो हर बच्चे के लिए 45,650 रुपये देने होंगे

अगर आपका बच्चा छोटा है और अलग से बेड नहीं चाहिए तो भी उसके लिए ₹37,250 देने होंगे

अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट https://irctctourism.com/ पर विजिट कर सकते हैं

अगर आप किसी खास पैकेज के बारे में जानना चाहते हैं तो हमें जरूर फेसबुक पर बताएं