काली हल्दी का कमाल, हो जाएंगे मालामाल

क्या आप भी कम खर्च में कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो काली हल्दी की खेती कर सकते हैं 

अगर आपके पास जमीन है तो कम लागत के साथ काली हल्दी की खेती करके मोटा मुनाफा कमा सकते हैं 

कोरोनावायरस संक्रमण के बाद से काली हल्दी की डिमांड बढ़ी है क्योंकि इसमें कई औषधीय गुण हैं 

एक एकड़ जमीन में कच्ची हल्दी की पैदावार 50-60 क्विंटल हो सकती है 

50-60 क्विंटल कच्ची हल्दी से आपको 12-15 क्विंटल सूखी हल्दी मिल जाएगी

काली हल्दी की खेती जून में होती है और इसके लिए भुरभुरी दोमट मिट्टी बेहतर है

एक हेक्टेयर में काली हल्दी के करीब 2 क्विंटल बीज लग जाते हैं। इसमें ज्यादा सिंचाई की जरूरत नहीं है

इसमें कोई कीटनाशक डालने की जरूरत नहीं क्योंकि इसमें कीट नहीं लगते हैं

आमतौर पर काली हल्दी की कीमत 500 रुपए प्रति किलो होती है 

लेकिन कुछ किसान ऐसे भी हैं जिन्होंने 4000 किलो तक काली हल्दी बेची है