कम खर्च में मोटी कमाई चाहिए तो कीजिए जूट की खेती

क्या आप भी खेती करके मोटी कमाई करना चाहते हैं तो जूट आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है

इन दिनों पारंपरिक खेती के बजाय जूट जैसे नकदी फसल की खेती पर लोगों का जोर बढ़ा है 

जूट का रकबा बढ़ाने और किसानों को बेहतर दाम दिलाने के मकसद से सरकार ने जूट की कीमतों में इजाफा किया है 

केंद्र सरकार ने जूट की कीमतों में 6 फीसदी बढ़ोतरी कर दी है जिससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी

गेहूं और सरसों की कटाई के बाद मार्च से अप्रैल के बीच ही जूट की बुवाई की जाती है

आप चाहें तो इस समय मोटी कमाई करने के लिए जूट की फसल लगा सकते हैं

पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, ओडिशा, बिहार, असम, उत्तर प्रदेश और मेघालय जूट के बड़े उत्पादक राज्य हैं

जूट से पैकिंग के लिए बैग, बोरे, दरी, पर्दे, सजावटी सामान, टोकरियां बनाई जाती हैं

अनाज की पैकिंग में इस्तेमाल होने वाली बोरियां जूट की ही बनाई जाती हैं। जूट के प्लांट से लुगदी बनाई जाती है। 

 इन दिनों जूट की मांग दिनों दिन तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में जूट की फसल से बंपर कमाई कर सकते हैं