एक साल में रॉकेट बना शेयर, दिया 200% से ज्यादा रिटर्न 

बाजार में ऐसे कई शेयर हैं जिन्होंने निवेशकों का पैसा एक साल में तीन गुना कर दिया है 

ऐसा ही एक मल्टीबैगर शेयर है Sterling Tools. पिछले एक साल में इसके शेयरों ने 200% से ज्यादा रिटर्न दिया है 

अप्रैल 2023 में  Sterling Tools के शेयर अपने 5 साल के हाई पर पहुंच गए थे

हालांकि फिर  Sterling Tools के शेयर फिसल गए 

अब कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान किया है जिसके बाद शेयरों में फिर तेजी लौटी है

कंपनी ने दो रुपये फेस वैल्यू वाले एक फुल्ली पेड-अप  शेयर पर दो रुपये यानी 100% डिविडेंड का ऐलान किया

 पिछले साल 12 मई 2022 को Sterling Tools के शेयर एक साल के निचले स्तर 116.05 रुपये पर थे

इसके बाद इसमें खरीदारी बढ़ी और 12 अप्रैल 2023 को यह 5 साल के हाइएस्ट लेवल ₹456 पर पहुंच गया 

फिर बिकवाली के दबाव में Sterling Tools अब तक 20 फीसदी नीचे फिसल चुका है

वैसे Sterling Tools के शेयर अभी भी एक साल के निचले स्तर से यह करीब 213% फीसदी ऊपर हैं