5 साल में 3500% रिटर्न, क्या आपके पास है?

स्मॉल कैप कंपनी Refex Industries ने कम समय में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है

19 मई को Refex के शेयरों में 20%का अपर सर्किट लगा 

22 मई को भी Refex के शेयर 8.99% की तेजी के साथ ₹465 पर बंद हुए 

Refex Industries के शेयर  पिछले एक महीने में 45 फीसदी चढ़ चुके हैं

पिछले 6 महीनों में Refex Industries के शेयरों ने निवेशकों को 68% का रिटर्न दिया है

अगर पिछले एक साल का आंकड़ा देखें तो इसने 254 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है

जबकि पिछले पांच सालों में कंपनी के शेयरों में 3500 फीसदी की शानदार तेजी आई है

कंपनी के बोर्ड ने 31 मार्च 2023 को खत्म FY के लिए ₹2 प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है 

मार्च तिमाही में Refex की स्टैंडअलोन टोटल इनकम पिछले वर्ष की समान अवधि में 178.11 करोड़ रुपये से बढ़कर 631.97 करोड़ रुपये हो गई

पूरे वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का स्टैंडअलोन PAT बढ़कर 116 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल यह 45.38 करोड़ रुपये था