Paytm के शेयरों में लौटा जोश, क्या अब निवेश करना चाहिए

पिछले कुछ महीनों से Paytm के शेयरों में अच्छी तेजी बनी हुई है 

पिछले 6 महीनों में Paytm के शेयरों में 38 फीसदी की तेजी आई है

मंथली आधार पर Paytm के शेयर दिसंबर 2022 से लगातार ग्रीन ज़ोन में हैं 

ऐसे में सवाल यह है कि क्या अब भी इसमें निवेश का अच्छा मौका है या गिरावट का इंतजार करना चाहिए 

Paytm के मई बिजनेस अपडेट और मार्च 2023 तिमाही के दमदार नतीजों से शेयरों पर भरोसा बढ़ा 

घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीताल ओसवाल ने Paytm के लिए ₹900 का टारगेट प्राइस तय किया है

अप्रैल-मई 2023 यानी दो महीने में Paytm का ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) मजबूत बना रहा 

Paytm का GMV सालाना आधार पर 35 फीसदी उछलकर 2.65 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया

पेटीएम ने अभी लोन को लेकर सात एंटिटीज के साथ साझेदारी की है और अब इसका लक्ष्य चालू वित्त वर्ष 2023-24 में तीन से चार पार्टनर और जोड़ने की है

ब्रोकरेज के मुताबिक पेटीएम के लिए बीएनपीएल हाई वॉल्यूम और कम मार्जिन वाला प्रोडक्ट है जबकी पर्सनल लोन और मर्जेंट लोन कम वॉल्यूम और हाई मार्जिन वाला प्रोडक्ट है