Paytm के शेयर 60% तक भागेंगे

Paytm के शेयरों ने लिस्टिंग के बाद लंबे समय तक निवेशकों को निराश किया 

लेकिन पिछले कुछ दिनों में Paytm के शेयरों में तेजी लौटी है जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है 

ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने Paytm के शेयरों में 60 फीसदी तेजी आने की उम्मीद जताई है 

गोल्डमैन सैक्स ने Paytm के शेयरों के लिए 1150 रुपए का टारगेट दिया है

Paytm के शेयर 8 मई को 5% से ज्यादा बढ़त के साथ 724.30 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं

मार्च तिमाही में Paytm का बिजनेस काफी सुधरा है और इसने अपना घाटा कम किया है 

Paytm का घाटा मार्च तिमाही में 168 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 763 करोड़ रुपए था 

गोल्डमैन सैक्स का अनुमान है कि अगले वित्त वर्ष 2024-25 में पेटीएम सबसे अधिक मुनाफे वाली कंपनी हो जाएगी

मार्च तिमाही में पेटीएम का कंसालिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 51 फीसदी बढ़कर 2,334 करोड़ रुपये पर पहुंच गया