ऐसे घर में बिता PCS ज्योति मौर्य का बचपन
ज्योति मौर्या यूपी के वाराणसी जिले की रहने वाली है. शहर से दूर चिरईगांव में उनका मायका है.
उनके मायके की एक्सक्लूसिव तस्वीरें भी सामने आ गई है जहां ज्योति मौर्या का बचपन बीता है.
यूपी की PCS अधिकारी ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्या का विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है.
सोशल मीडिया पर तमाम चर्चाओं का बीच हर दिन इस मामले में नए नए खुलासे हो रहे है.
हाल में ही उनके शादी का कार्ड भी सामने आया जिसमे आलोक मौर्या के नाम के आगे सफाईकर्मी के बजाय ग्राम पंचायत अधिकारी लिखा हुआ है.
इन मामले के बीच अब ज्योति मौर्या के मायके का पता भी सामने आ गया है.
ज्योति शादी साल 2010 में आलोक मौर्या से हुआ थी. उस वक्त ज्योति एक प्राइवेट स्कूल में टीचर थी.
आलोक की सरकारी नौकरी थी. लिहाजा उनके पिता पारसनाथ ने उनकी शादी कर दी.
ज्योति मौर्या के पिता या परिवार से जुड़े कोई भी लोग मीडिया से उनके इस परिवारिक विवाद पर कुछ भी बोलने से बच रहे है.
बाप रे! 14 किलो की मछली, जानें कहां मिली