इस पक्षी की यारी देखकर... भूल जाएंगे आरिफ-सारस की दोस्ती

आरिफ और सारस की दोस्ती की कहानी तो आप ने देखी और सुनी होगी. 

लेकिन इन दिनों यूपी के बस्ती में एक सारस और चाय वाले चाचा की दोस्ती खूब चर्चा में है. 

सारस दिन भर गांव में चाय वाले के साथ रहता है और उससे प्यार जताता है. 

उसके एक इशारे पर नाचने भी लगता है और सूरज ढलने के बाद अपने ठिकाने पर लौट जाता है. 

चाय वाले बुजुर्ग चाचा और सारस पक्षी के इस जुगल बंदी को देख राहगीर भी रुकने को विवश हो जाते हैं.

बस्ती के रोआरी गांव में सारस और चाय वाले चाचा के बीच की दोस्ती का यह नज़ारा जो भी देखता है.

हर कोई सारस के साथ सेल्फी जरूर लेता है. तीन महीने से यह सिलसिला चल रहा है. 

सारस सुबह-सुबह गांव में चाय वाले चाचा के पास आ जाता है. 

उन्हें उठाता है, फिर उन्हीं के साथ खाना खाता है, घूमता है. 

 ये भारतीय लाया चीनी दुल्हन, ऐसे हुई शादी