आपकी सेहत के लिए Goodluck लेकर आएंगे ये Plants

ऐसे कई प्लांट होते हैं जिन्हें घर के भीतर लगाया जा सकता है और जो एयर प्यूरीफायर की तरह काम करते हैं

आज हम कुछ ऐसे प्लांट के बारे में बता रहे हैं जो एयर प्यूरीफायर के साथ गुडलक भी माने जाते हैं

जेड प्लांट को वास्तु में कई चीजों से जोड़ा जाता है। अगर आप दक्षिण पूर्व में इसे रखते हैं तो संपत्ति आने का दावा किया जाता है 

जेड

घर में तुलसी का पौधा रखना फायदेमंद है क्योंकि इसके कई औषधीय गुण हैं

तुलसी

इसे आप घर के किसी भी कोने में रखकर घर की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं 

मनी प्लांट

माना जाता है कि इस प्लांट को लगाने से पैसे आते हैं। अब ये बात पक्की तो नहीं है लेकिन आपका घर जरूर खूबसूरत लगेगा 

डेजर्ट रोज

किसी को गिफ्ट देने के लिए यह सबसे कॉमन प्लांट है। माना जाता है कि इससे मनी और हेल्थ आता है

लकी बैंबू

इसे घर के अंदर रखा जा सकता है और यह एयर प्यूरीफायर का काम करता है

पीस लिली

यह भी एयर प्यूरीफायर का काम करता है। माना जाता है कि इससे गुड लक आता है 

स्नेक प्लांट

यह एयर प्यूरीफायर का काम करता है और घर के अंदर आराम से रह सकता है 

 Aglaonema Pink Anjamani