नेट प्रॉफिट 45% गिरने के बाद क्या होगा शेयरों का हाल

Yes Bank के करीब 50 लाख शेयरहोल्डर्स लंबे समय से इसके शेयरों में तेजी की उम्मीद लगाए हैं 

पिछले 5 कारोबारी सेशन में Yes Bank के शेयरों में 6% से ज्यादा की तेजी आई है

22 अप्रैल को  Yes Bank के चौथी तिमाही के नतीजे आए हैं जो आगे इसकी चाल तय करेंगे 

FY 23 की चौथी तिमाही में Yes Bank का नेट प्रॉफिट एनुअली 45% गिरा है 

वैसे तिमाही आधार पर Yes Bank का नेट प्रॉफिट 293% बढ़ा है

Yes Bank का NPA घटकर मार्च 2023 तिमाही में 0.83% पर आ गया है 

बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम एनुअली 15.7% बढ़कर 2105 करोड़ रुपए रही 

Yes Bank के शेयरों में फिलहाल निवेश से बचने में है भलाई 

अगर आपके पास शेयर हैं तो आप इंतजार कर सकते हैं 

Yes Bank का सपोर्ट 15 रुपए के आसपास Yes Bank के शेयरों में सपोर्ट है 

वहीं ऊपर की तरफ Yes Bank के 19 रुपए तक जाने की उम्मीद है