Yes Bank के शेयरों की तेजी क्या बरकरार रहेगी?

Yes Bank के शेयरों पर एकबार फिर निवेशकों का भरोसा बढ़ा है

Yes Bank के शेयर आज इंट्राडे में 6% तक चढ़ गया था लेकिन अंत में गिरकर 3.59% ऊपर बंद हुआ 

वहीं 14 दिसंबर 2022 को Yes Bank के शेयर एक साल के हाई 24.75 रुपए पर पहुंच गया था 

पिछले कुछ समय से Yes Bank के बिजनेस में लगातार सुधार हो रहा है

Yes Bank के MD-CEO प्रशांत कुमार ने बताया कि बैंक कैसे अपने बिजनेस में सुधार कर रहा है 

सस्ते डिपॉजिट्स बढ़ने और हायर-यील्ड वाले क्लाइंट्स को अधिक लोन देकर NIMK का टारगेट हासिल करेगा बैंक 

तीन साल में Yes Bank का नेट इंटेरेस्ट मार्जिन 1% सुधर सकता है। मार्च तिमाही में यह 2.8% पर था

दूसरे प्राइवेट बैंकों में ICICI Bank और HDFC Bank का नेट इंटेरेस्ट मार्जिन 4% से ज्यादा है

करेंट अकाउंट और सेविंग्स अकाउंट में डिपॉजिट्स के रेश्यो-CASA को भी सुधारने का भी शानदार मौका है