इस पौधे के सेवन से दूर हो जाएगा ब्लड प्रेशर

सर्पगंधा एक महत्वपूर्ण और खास औषधि है.

ये शरीर में होने वाली तमाम बीमारियों के लिए रामबाण है. 

इस औषधि का सुगंध ही सर्प के जैसा होता है.

जिसके कारण इसे सर्पगंधा के नाम से जाना जाता है.

इसकी जड़ मिट्टी में काफी अंदर तक जाती है : डॉ. एसपी तिवारी .

इस औषधि के जड़ को चूर्ण और टैबलेट के रूप में प्रयोग किया जाता है.

इसके फल हरे होते हैं जो पकने के बाद काले रंग के हो जाते हैं. 

इसका उपयोग ब्लड प्रेशर को सही करने के लिए किया जाता है. 

साथ ही मानसिक विकार, अनिद्रा, चिड़चिड़ापन, मिर्गी, पेट में दर्द के लिए भी.

सांस की बीमारी और बुखार में ये रामबाण का काम करता है.