Yes Bank के शेयरों में तेजी क्यों नहीं टिक रही

Yes Bank के शेयरों में करीब 50 लाख निवेशकों का पैसा लगा है 

लेकिन 2020 से ही Yes Bank के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है 

FY 2023 की चौथी तिमाही में Yes Bank के नतीजे बेहतर रहे हैं लेकिन इसका असर शेयरों पर नजर नहीं आ रहा है

तिमाही आधार पर Yes Bank का लोन ग्रोथ और इंटरेस्ट मार्जिन दोनों बढ़ा है

Yes Bank का प्रोविजन लगातार बढ़ने और कमजोर प्रदर्शन के कारण इसका शेयर महंगा नजर आ रहा 

Yes Bank के AT-1 बॉन्ड का केस कोर्ट में है और कोई भी नकारात्मक फैसला बैंक की वित्तीय सेहत पर असर डालेगा

वैसे अगले दो सालों तक कम क्रेडिट लागत के चलते हमें इसकी कमाई में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी

Yes Bank के शेयर 25 अप्रैल को 1.27% गिरकर 15.50 रुपए पर बंद हुए

इस साल अब तक Yes Bank के शेयर 28.41% गिरकर 15.50 रुपए तक आ गए हैं