Zilingo की EX-CEO अंकिती बोस ने 10 गुना बढ़ाई थी अपनी सैलरी 

अगर आप किसी कंपनी के फाउंडर या CEO हों तो क्या जब मन करे अपनी सैलरी बढ़ा लेंगे 

नहीं! आप ऐसा नहीं कर सकते इसके लिए आपको बोर्ड की मंजूरी नहीं पड़ेगी

लेकिन Zilingo की EX-CEO अंकिती बोस जब पद पर थीं तो उन्होंने कुछ ऐसा ही किया था

अंकिती बोस ने बोर्ड की मंजूरी लिए बगैर अपनी सैलरी में 10 गुना इजाफा कर लिया था 

वैसे अंकिती बोस अब पद पर नहीं हैं क्योंकि उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया है 

Zilingo में  घपला करने की वजह से अंकिती बोस को बाहर किया गया था 

कंपनी के इनवेस्टर महेश मूर्ति ने अंकिती बोस पर स्टार्टअप से गलत तरीके से पैसे निकालने का आरोप लगाया था

जबकि 31 साल की अंकिती बोस ने महेश मूर्ति पर 10 करोड़ डॉलर का मानहानि का केस किया है 

अंकिती बोस का आरोप है कि कंपनी से निकालने के लिए उनपर आरोप लगाए गए थे 

Zilingo सिंगापुर की फैशन टेक कंपनी है