इस इमरती के स्वाद के सामने रसगुल्ला भी फेल!

जब भी बात मिठाई की आती है तो जुबां पर फर्रुखाबाद इमरती का नाम जरूर आ जाता है. 

इसके स्वाद के आगे कई मिठाइयां भी फीकी पड़ जाती हैं. 

शुद्ध घी से निर्मित यहां की इमरती लोगों को दीवाना बनाने के लिए काफी है. 

यहां मिलने वाली इमरती का तो कोई जवाब ही नहीं. 

MORE  NEWS...

दिल्ली में इडली-डोसा के लिए यहां लगती है लंबी लाइन, स्वाद ऐसा कि भूल ना पाएंगे

केवल 4 महीने मिलती है ये सब्जी, सरदर्द से लेकर टेंशन तक कर देगी छू

कानपुर फर्रुखाबाद में गुप्ता मिष्ठान भंडार की दुकान पर 13 वर्षों से इमरती मशहूर है. 

यह पर मिलने वाली इमरती ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है. 

इसका स्वाद और चाशनी अलग ही किस्म की है.

जिसे एक बार खाने के बाद आपका भी मन इसे कई बार खाने को करेगा.

इस दुकान पर 250 रुपये प्रति किलो इमरती बिकती है.