रांची में है व्यस्त डोरंडा चौक....

झारखंड की राजधानी रांची में कई चौक-चौराहे हैं.  

उनमे से एक है डोरंडा चौक, जो काफी फेमस है. 

हम आपको बताएंगे डोरंडा चौक का नाम डोरंडा क्यों पड़ा. 

रांची के जाने माने साहित्यकार मनोज करपरदार से इस बारे में बात हुई.  

उन्होने बताया कि डोरंडा मुंडारी शब्दों 'दुरंद दाह' का अपभ्रंश है.

'दुरंद' का मतलब गीत गाता हुआ और 'दाह' मतलब नदी होता है. 

यानी दुरंद दाह का मतलब गीत गाता हुआ पानी है. 

डोरंडा के बीचो-बीच प्रसिद्ध हरमू नदी गुजरती है.  

कभी यह नदी पूरे वेग से उछलती-कूदती यहां आती थी.  

इसी कारण इस स्थान का नाम दुरंद-दाह पड़ा.