रोल्ड गोल्ड ज्वेलरी के लिए फेमस है रीवा की ये मार्केट...  

महिलाएं करवा चौथ पर सोलह श्रृंगार करती हैं.  

ऐसे में महिलाएं रोल्ड गोल्ड ज्वेलरी पसंद करती है. 

इन आभूषण के गुम जाने पर ज्यादा नुकसान भी नहीं होता. 

रीवा में ऐसी गोल्ड ज्वेलरी के लिए खास मार्केट है.  

इस मार्केट का नाम है खटखहाई बाजार है. 

यहां पर ज्वेलरी की कई वैरायटी भी मिल जाती है. 

चूड़ियों और कंगन के भी यहां कई वैरायटी यहां पर मिल जाते हैं. 

इस मार्केट में साज सजावट की वस्तुएं भी कम दाम में मिलती हैं. 

10 रुपए से रोल्ड गोल्ड ज्वेलरी का दाम शुरू हो जाता है.