60 फीट ऊंचे टीले पर बसा है ये गांव, देखें तस्वीरें 

मेरठ को महाभारत कालीन धरती कहा जाता है. 

मेरठ से 40 किमी दूरी हस्तिनापुर रहस्य को समाएं है. 

ऐसा ही कुछ वर्णन सैनी गांव के बारे में मिलता है. 

यह महाभारत कालीन का सबसे ऊंचा टीला बचा हुआ है.  

इस गांव में जाएंगे तो आपको सैकड़ो सीढ़ियां चढ़नी होगी. 

इस गांव की जमीन से 60 फीट ऊंचाई है. 

यहां आपको छोटी-छोटी गालियां भी देखने को मिलेगी.  

जो चढ़ाई और ढ़लान के साथ बनी हुई है.  

यहां से नीचे का नजारा बेहद खूबसूरत लगता है.