'अमृत' के नाम से मशहूर है यह औषधीय पौधा, जानें फायदे...

प्राचीन काल से गिलोय को आयुर्वेदिक औषधि के रूप में जाना जाता है. 

इसकी पत्तियों का आकार पान के पत्तों के जैसा होता है. 

गिलोय में बहुत अधिक मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. 

मेडिकल प्लांट एक्सपर्ट शुभम बताते हैं कि गिलोय के कई फायदे है. 

गिलोय पाचन में मदद करता है, खासकर कब्ज की समस्या में फायदेमंद है. 

यह अस्थमा के मरीजों के लिए भी गुणकारी है. 

गिलोय लिवर रोग को दूर करने में भी काफी सहायक है. 

साथ ही यह यूटीआई (यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन) से भी राहत दिलाता है.

डायबिटीज के शिकार लोगों के लिए गिलोय काफी कारगर है.