50 रुपये की बचत पर 15 लाख मिल जायेंगे

50 रुपये की बचत पर 15 लाख मिल जायेंगे

बच्चों की परिवरिश व बेहतर शिक्षा की चिंता माँ-बाप को बच्चों की बढ़ती उम्र के साथ ही होने लगती है

 माँ-बाप जो भी कमाते हैं और बचत करते हैं जैसे Bank FD करना, पोस्ट आफिस योजनाओं में निवेश सभी बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए करते है

पर जरा ध्यान दीजिये बच्चों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी शिक्षाएं भी मंहगी होती जा रही है

ऐसे में इस स्कीमों में निवेश से बच्चों के लिए पर्याप्त फंड इकठ्ठा हो रहा है या नहीं ये सोचने वाली बात है

निवेश के इस कड़ी में हम आपको Mutual Fund के बारे में बताने वाले हैं

निवेश का यह तरीका बाजार जोखिमों के अधीन है, परन्तु यह अन्य निवेश की तुलना में अधिक रिटर्न दे सकता है. चलिए इसे विस्तार से समझते हैं

आप अपने इनकम से रोजाना 50 रुपये बचाएं, इस तरह महीने का 1500 रुपया बच जायेगा इसे किसी अच्छे Mutual Fund स्कीम में SIP करें

Mutual Fund में 12 प्रतिशत रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है हालाँकि लम्बे समय में यह रिटर्न सालाना 15-20% तक जायेगा

20 साल तक 1500 रुपये की SIP से आप कुल 14,98,722 रुपये इकठ्ठा कर लेंगें

आपका निवेश 3 लाख 60 हजार होगा और 11,38,722 उस निवेश पर ब्याज भी मिलेगा