इस शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, ₹50 हजार बने ₹1 करोड़

इस शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, ₹50 हजार बने ₹1 करोड़

सितंबर तिमाही में 33 फीसदी मुनाफा बढ़ने के बावजूद डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर आज टूट गए

सितंबर तिमाही में इसे 812.3 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था और इसके चलते यह ग्रीन जोन में खुला था

 हालांकि फिर मुनाफावसूली के चलते यह दबाव में आ गया और दिन के आखिरी में BSE पर 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 131.95 रुपये पर बंद हुआ

वहीं लॉन्ग टर्म में बात करें तो इस शेयर ने महज 50 हजार रुपये के निवेश पर ही फटाफट करोड़पति बना दिया है

ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज के मुताबिक सितंबर तिमाही के नतीजे कमजोर तो रहे लेकिन आगे अच्छा रुझान दिख रहा है

 ऐसे में ब्रोकरेज ने इसकी खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है और जो टारगेट फिक्स किया है, वह मौजूदा लेवल से करीब 14 फीसदी अपसाइड है

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर 25 अक्टूबर 2001 को महज 66 पैसे पर थे

अब यह 131.95 रुपये पर है यानी कि 22 साल में महज 50 हजार रुपये ही लगाने पर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने करोड़पति बना दिया

सितंबर तिमाही के आखिरी दिनों में बंगलुरू में ट्रांसपोर्टर्स की दो दिन की स्ट्राइक से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) की डिलीवरी कुछ प्रभावित हुई थी

लेकिन इसके बावजूद कंपनी के लिए सितंबर तिमाही शानदार रही

सितंबर तिमाही में इसका EBITDA सालाना आधार पर 22 फीसदी उछलकर 1010 करोड़ रुपये, EBITDA मार्जिन 3.38 फीसदी उछकर 25.3 फीसदी पर पहुंच गया

अब आगे की बात करें तो ब्रोकरेज ICICI सिक्योरिटीज के मुताबिक इजराइल हमास की लड़ाई से इसके निर्यात पर असर तो पड़ सकता है

लेकिन इसके बावजूद वित्त वर्ष 2024 की दूसरी छमाही में इसके कारोबार में तेजी आने के आसार हैं