करवाचौथ आज, जानें कब नजर आएगा चांद

इस साल करवा चौथ बुधवार यानी 1 नवम्बर को है. 

इस दिन चांद के दीदार का सभी महिलाओं को इंतजार रहता है. 

आइये जानते है करवा चौथ के दिन किस समय में चांद निकलेगा.

बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के ज्योतिष ने इस पर जानकारी दी हैं. 

उन्होंने बताया कि करवा चौथ पर वाराणसी में रात 8 बजे चाँद दिखेगा. 

वाराणसी के अलावा आस-पास के जिलों में भी यही समय रहेगा.  

इस दिन सुबह 6 बजकर 27 मिनट पर सूर्योदय होगा. 

इस बार करवा चौथ का व्रत 13 घण्टे 33 मिनट का होगा. 

इस दिन शाम 5:45 से 7:32 तक पूजा के लिए शुभ समय है.