पेड़ के बीजों से बनता है सिंदूर, जानें प्रक्रिया

बाजार में मिलने वाले सिंदूर में केमिकल पाए जाते हैं. 

लेकिन देसी सिन्दूर जो सीधे पेड़ से बनाया जाता है.  

इसके पेड़ की बात करें तो बहुत कम पाएं जाते है. 

सागरपाली से 2 किमी दूर चौबेपुर गांव में यह पेड़ मौजूद है.  

जो जनपद के लिए आकर्षण का केंद्र बना है. 

इसके फल के अंदर तमाम छोटे-छोटे बीज पाए जाते हैं.  

जिसे रगड़ने पर सिंदूर का रूप प्राप्त होता है. 

इसके बीज को सुखा कर, पीसकर पाउडर बनाया जाता है.  

इसके बाद यह एक सुगंधित सिंदूर के रूप में परिवर्तित हो जाता है.