हरी नहीं, 'काली' लौकी की सब्जी..औषधीय गुणों से है भरपूर 

लौकी एक सब्जी है . इसे “घिया” भी कहा जाता है. 

लौकी का पौधा आमतौर पर एक बेल होती है. 

बलिया जिले के सागरपाली बागवानी में यह लौकी का पेड़ है. 

जो पूरे जनपद में चर्चा का विषय है. 

इस पेड़ पर लगने वाली लौकी आम लौकी से अलग होती है. 

इस अद्भुत लौकी में भरपूर मात्रा में आयरन पाया जाता है. 

एक तरह से कहा जाए तो यह एक औषधि का काम करती है.  

यह लौकी का पेड़ बड़ा ही मुश्किल से देखने को मिलता है.  

इसका आकार गोलाकार होता है इसमें आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है.