5 जॉब, जिनमें मिलती है 5 लाख तक सैलरी

अच्छी लाइफ के लिए हर कोई लाखों की सैलरी वाली जॉब चाहता है.

कम ही नौकरियों में 4-5 लाख महीने सैलरी मिलती है.

कुछ प्रोफेशन हैं जिसमें 5 लाख से अधिक सैलरी मिलती है.

मशीन लर्निंग इंजीनियर की सैलरी पांच से 10 लाख रुपये महीने है.

अनुभवी AI इंजीनियर की सैलरी 5 से 15 लाख रुपये है.

क्लाउड आर्किटेक्ट हर महीने 5-10 लाख महीने कमाता है.

इनवेस्टमेंट बैंकर की इनकम सालाना 5-50 लाख होती है.

डेटा इंजीनियर की सैलरी  5 लाख से 20 लाख रुपये महीने तक है.

लेकिन अंतत: सैलरी स्किल, एक्सपीरियंस और डिमांड पर निर्भर करती है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें