...तो इस वजह से विलुप्त हो गए थे डायनासोर, वैज्ञानिकों का हैरान करने वाला दावा 

कहा जाता है कि पृथ्वी से उल्कापिंड के टकराने की वजह से डायनासोर खत्म हो गए थे.

लेकिन, इस बीच इनकी मौत को लेकर एक बेहद चौंकाने वाला अध्ययन सामने आया है.

यह अध्ययन बेल्जियम की रॉयल ऑब्ज़र्वेटरी के नेतृत्व वाली एक टीम की ओर से आया है.

इनका मानना है कि डायनासोर का अंत उल्कापिंड के टकराने से नहीं हुआ था.

बल्कि, इस दौरान उल्कापिंड के मलबे की वजह से हुआ था.

दरअसल, मलबे से उठी धूल ने सूर्य के प्रकाश को धरती पर आने से रोक दिया था.

क्योंकि, 2000 गीगाटन की ये धूल वायुमंडल में करीब 15 साल तक रही.

इस वजह से पृथ्वी से वनस्पति नष्ट होने लगी और धीरे-धीरे डायनासोर का अंत हो गया.

वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस धुल की मात्रा माउंट एवरेस्ट के 11 गुना वजन के बराबर थी.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें