काल भैरव की इस विशाल प्रतिमा को हिला न सकीं मशीनें 

रीवा के गूढ़ तहसील में काल भैरव की बहुत बड़ी प्रतिमा है. 

प्रतिमा की लंबाई 8.50 मीटर और चौड़ाई 3.70 मीटर है. 

इसके दाए हाथ में रुद्राक्ष की माला और बाईं में सर्प है.  

यहां विदेशों से भी पर्यटक प्रतिमा को देखने आते हैं. 

इस मूर्ति का निर्माण 10वीं-11वीं शताब्दी में हुआ था. 

भैरवनाथ की 18 फीट लंबी यह प्रतिमा अद्वितीय है. 

काल भैरव की पूजा से व्यक्ति को डर से मुक्ति मिलती है. 

इस प्रतिमा को कई बार उठाने का प्रयास किया, पर ऐसा नहीं हो सका.  

बड़ी-बड़ी मशीनों से भी काल भैरव को नहीं उठाया जा सका.