मटन के नाम पर दे रहे थे कैट मीट, 1000 बिल्लियों को किया गया रेस्क्यू

चीन में 1000 बिल्लियों को रेस्क्यू किया गया, जिन्हें मारकर उनका मांस बेचा जा रहा था.

शेर काफी सामाजिक होते हैं और झुंड में ही रहते हैं

जैंगजियागैंग की पुलिस को हाल ही में कुछ जानवरों के एक्टिविस्ट ने टिप दी थी.

टिप थी कि सैकड़ों बिल्लियों को ट्रकों में भरकर बूचड़खाने ले जाया जा रहा है.

पुलिस ने एक्शन लिया और ट्रकों को जब्त कर लिया.

ट्रक में लकड़ी के डिब्बे में बिल्लियों को भरा गया था.

बिल्लियों के इस मांस को दक्षिणी चीन में पोर्क या मटन बताकर बेचा जा रहा था.

इस व्यापार के जरिए 1 पाउंड कैट मीट, यानी करीब 450 ग्राम मांस को 300 रुपये में बेचा जा रहा था.

बिल्लियों को पास के एक शेल्टर होम में भेज दिया है.

प्लान सफल हो जाता तो आरोपी 17 लाख रुपये से ज्यादा कमा सकते थे.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें