छपरा की एटम बम मिठाईयां..

छपरा जिले का पेड़ा खास मिठाइयों में से एक है.  

छपरा के ओम दाढ़ी ढाला के पास बेहद स्वादिष्ट पेड़े खाने को मिलेंगे. 

छपरा शहर में बंगाली परिवार पिछले 100 साल से रसगुल्ला बना रहे है. 

यहां बनने वाले रसगुल्ले की डिमांड बिहार से लेकर यूपी तक है.

छपरा शहर के मारुति मानस मंदिर में बेसन का लड्डू बनता है. 

इस मंदिर में रोज 3-4 क्विंटल शुद्ध घी से बने लड्डू बिकते है.

छपरा जिला के ताजपुर बाजार में खास तरीके से एटम बम मिठाई बनती है. 

इसका साइज बड़ा और स्वाद बेहद लाजवाब होता है. 

छपरा जिला के डोरीगंज में मिलने वाला गुलाब जामुन बेहद खास है.