बृहस्पति के चांद पर मिले समुद्री नमकीन पानी के अवशेष, जानें क्यों है खास

वैज्ञानिकों ने बृहस्पति के सबसे बड़े चंद्रमा गेनीमेड पर एक अहम खोज की है.

ये खोज पृथ्वी के बाहर भी जीवन के लिए उपयुक्त माहौल की उम्मीद को जगाती है.

दरअसल, गेनीमेड पर खनिज तत्व और कार्बनिक यौगिकों की उपस्थिति मिली है.

इसमें हाइड्रेटेड सोडियम क्लोराइड, अमोनियम क्लोराइड, सोडियम बाइकार्बोनेट और एलिफैटिक एल्डिहाइड शामिल हैं.

वैज्ञानिकों की मानें तो ये सभी मैटेरियल बर्फीली परत में शामिल होते हैं.

माना जा रहा है कि इसकी बर्फीली परत के नीचे एक नमकीन विशाल महासागर हो सकता है.

बता दें कि इन तत्वों को गेनीमेड पर नासा के जूनो अंतरिक्ष यान ने खोजा है.

इसे नासा ने 5 अगस्त, 2011 को केप कैनावेरल वायु सेना स्टेशन से लॉन्च किया था.

जूनो का उद्देश्य बृहस्पति और उसके चंद्रमा का अध्ययन करना है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें