उम्र बढ़ने के बावजूद डेविड वॉर्नर के बल्ले की 'धमक' में नहीं आई कमी
Credit: AP
डेविड वॉर्नर 2015 और 2019 के वर्ल्डकप में भी खेल चुके हैं.
Credit: AP
हर वर्ल्डकप में अच्छे स्ट्राइक रेट से 300 से अधिक रन जरूर बनाए हैं.
Credit: AP
वर्ल्डकप में वे 6 शतक जड़ चुके,उनसे ज्यादा शतक रोहित शर्मा (7) के ही हैं.
Credit: AP
वर्ल्डकप-2015 में वॉर्नर ने 49.28 के औसत से 345 रन बनाए थे.
Credit: AP
वर्ल्डकप-2019 में तीन शतक के साथ 647 रन बनाए थे.
Credit: AP
वर्ल्डकप में रनों के मामले में टॉप-5 बैटरों में शामिल हैं.
Credit: AFP
बहुचर्चित सेंडपेपर कांड में वॉर्नर बदनामी भी झेल चुके हैं.
Credit: AFP
इस कारण उनके कप्तानी करने पर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था.
Credit: AP
आईपीएल में भी वॉर्नर रनों के मामले में तीसरे नंबर के बैटर हैं.
Credit: AP
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें