फिर फेल हुआ इंसानों में सूअर के दिल का ट्रांसप्लांट, मात्र इतने दिन चली सांसें

हाल ही में अमेरिकी डॉक्टरों ने इंसान में सूअर का दिल ट्रांसप्लांट किया था.

लेकिन, इंसान में सूअर का दिल ज्यादा दिनों तक नहीं धड़क सका.

ये जानकारी यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड स्कूल ऑफ मेडिसिन के डॉक्टरों ने दी है.

उनका कहना है कि सूअर का दिल उस इंसान में सिर्फ 40 दिनों तक ही काम कर पाया.

इसके पहले ये दिल अच्छे से काम कर रहा था.

लेकिन, हाल के दिनों में उसने काम करना बंद कर दिया था.

बता दें कि मृतक लॉरेंस फॉकेट के शरीर में 20 सितंबर को सूअर का दिल ट्रांसप्लांट किया गया था.

सफल ट्रांसप्लांट के बाद फॉकेट दुनिया में सुअर के दिल का इस्तेमाल करने वाले दूसरे शख्स बन गए थे.

इससे पहले डेविड बेनेट नाम के शख्स में सूअर का दिल दो महीने तक धड़का था.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें