स्वादिष्ट और लज़ीज़ 5 भारतीय डिश

स्वादिष्ट और लज़ीज़ 5 भारतीय डिश

भारत की ये डिश पूरी दुनिया में हैं पॉपुलर

भारतीय पकवान दुनिया भर में मशहूर हैं. खासकर मिठाइयां कुछ लोग तो विदेश जाते वक्त खाने-पीने की चीजें भी साथ ले जाते हैं

Sweets 

ऐसे में आज बात कर रहे उन पांच पकवानों की जो पूरी दुनिया में फेमस हैं

समोसा एक बेहतरीन भारतीय स्टार्टर है. त्रिकोण आकार में मसालेदार आलू भरे जाते हैं

Samosa

इसे तेल में डीप फ्राई किया जाता है फिर इस डिश को चटनी के साथ गर्मागर्म परोसा जाता है

बिरयानी सबसे लोकप्रिय भारतीय व्यंजनों में से एक है. जो दुनिया के हर हिस्से में परोसी जाती है. इसकी मुख्य सामग्री चावल और मीट हैं

Biryani 

डोसा एक साउथ इंडियन डिश है. पूरी दुनिया के सब रेस्टोरेंट्स में ये मिल जाता है

Dosa

नान एक तरह की भारतीय फ्लैटब्रेड है. इसे दुनिया भर के लोग पसंद करते हैं

Naan 

यह टेस्टी रोटी पारंपरिक रूप से मिट्टी के ओवन यानी तंदूर में बनाई जाती है. इंडियन नान अपने फूले हुए और जबरदस्त टेस्ट के लिए मशहूर हैं

ये दुनिया का सबसे लोकप्रिय पंजाबी व्यंजन है. हर नॉन वेजिटेरियन की ये फेवरेट डिश होती है

Butter Chicken

मक्खन जैसी ग्रेवी में नरम बोनलेस चिकन के टुकड़े भरे जाते हैं और फिर तंदूर में पकाया जाता है