इंसान छोड़ों यहां पेड़ों को मिल रही पेंशन! आप भी उठा सकते हैं फायदा...
75 साल से ज्यादा उम्र वाले पेड़ों को हरियाणा में पेंशन दी जा रही है.
प्राण वायु देवता योजना के तहत पेड़ों के संरक्षण के लिए 2500 रुपए सालाना पेंशन दी जाएगी.
हरियाणा सरकार ने पेड़ संरक्षण के लिए इस योजना की शुरुआत 2021 में की थी.
अभी तक गरुग्राम में 80 पेड़ों का चयन किया गया है. और इनके मालिकों को पेंशन दी गई.
इस योजना का लाभ लेने के लिए पेड़ों के मालिक वन विभाग कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं.
अहम बात यह है उसकी जमीन पर पेड़ की उम्र 75 साल से ऊपर होनी चाहिए.
बता दें कि इस पैसे को मालिक को पेड़ की देखरेख में खर्च करना होगा.
खास बात यह है कि हरियाणा में इस योजना के तहत चयनित पेड़ों में 90 फीसदी पीपल के पेड़ शामिल हैं.
यह योजना पेड़ों के जीवन काल तक लागू रहेगी. हरियाणा में हेरिटेज पेड़ों की यह पहली पेंशन राशि है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें