UPSC की तैयारी में  भारी पड़ सकती हैं ये गलतियां

UPSC में सफल न होने की बड़ी वजह है सही स्ट्रैटेजी न फॉलो करना.

IRS अंजनी कुमार पांडेय अक्सर तैयारी से जुड़े अनुभव साझा करते हैं.

उन्होंने कुछ गलतियां बताई हैं, जो उन्होंने अपनी तैयारी के दौरान की थीं.

उनका कहना है कि प्रीलिम्स को कम न समझें.

थोड़े दिन पढ़ने से प्रीलिम्स निकल जाएगा, ये सोचना नुकसानदेह हो सकता है.

टेस्ट सीरीज देना बेहद जरूरी होता है. इससे मेन्स और प्रीलिम्स का पैटर्न पता चलता है.

स्टडी ग्रुप भी बनाएं, जिनके साथ रचनात्मक बातचीत कर सकें.

तैयारी के दौरान एक मेंटर होना चाहिए, जो गाइड कर सके.

किताबें पढ़ने की बजाय एक पर ज्यादा फोकस करें.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें