मरने से पहले 1000 गुना बड़ा हो जाएगा सूर्य, धरती को कर देगा तबाह!
credit:NASA
कहते हैं जिसने भी जन्म लिया है, उसका मरना निश्चित होता है.
credit:NASA
फिर चाहे वो इंसान हो या ब्रह्मांड का कोई तारा.
credit:NASA
हम बात कर रहे हैं सूर्य की, जिस पर प्रकाशित हुई एक नई स्टडी ने सभी को हैरान कर दिया है.
credit:NASA
शोधकर्ताओं की मानें तो जीवन के अंतिम चरण में हमारा सूर्य अपने आकार से 1,000 गुना तक बढ़ जाएगा.
credit:NASA
ये इतना बड़ा हो जाएगा कि पृथ्वी समेत आसपास परिक्रमा कर रहे ग्रहों को तबाह कर देगा.
credit:NASA
दरअसल, शोधकर्ताओं की ये स्टडी arXiv में प्रकाशित हुई है.
credit:NASA
इसके लिए कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर स्टीफ़न आर. केन ने एक तारकीय विकास मॉडल का उपयोग किया था.
credit:NASA
ताकि, इस बात का पता लगाया जा सके कि अगर कोई तारा आकार में बढ़ गया तो क्या होगा.
credit:NASA
हालांकि, वैज्ञानिकों का मानना है कि अगले पांच अरब वर्षों तक ऐसा होने की संभावना नहीं होगी.
credit:NASA
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें