दिवाली पूजन में जरूर रखें ये फल, सिर्फ एक महीने मिलता है

दीपावली पर धन की देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है. 

बीकानेर शहर में इसे एक विशेष तरीके से मनाया जाता है. 

इस पूजा में महिलाएं मतीरा नामक एक फल की पूजा करती हैं.  

इसे ऋतुफल के रूप में भी जाना जाता है. 

जो इस समय बाजारों में बहुत पॉपुलर होता है.  

मतीरा फल दीपावली के समय ही बीकानेर के बाजार में आता है.  

यह राजासर क्षेत्र में ख़ास रूप से प्रसिद्ध है. 

यह फल इस त्योहार के अवसर पर बहुत महत्वपूर्ण होता है.  

बीकानेर जिले में इसकी खेती विशेष रूप से बढ़ चुकी है.