खुल गया IPO इस कंपनी का, जानिए पूरी डिटेल्स

खुल गया IPO इस कंपनी का, जानिए पूरी डिटेल्स

प्राइमरी मार्केट में एक के एक पब्लिक इश्यू खुल रहे. इस कड़ी में ESAF SFB IPO भी आज यानी 3 नवंबर से खुल गया है

IPO में पैसा लगाने की आखिरी तारीख 7 नवंबर है. कंपनी इश्यू के जरिए 463 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है

इसके लिए प्राइस बैंड 57 से 60 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया है. IPO में 390.7 करोड़ रुपए फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाएगी

साथ ही OFS के जरिए 72.3 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है

रिटेल निवेशकों के लिए IPO खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 135 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं

कंपनी ने इसके लिए 60 रुपए के भाव पर 2.25 करोड़ शेयर जारी किए

एंकर निवेशकों में ACM ग्लोबल फंड VCC, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस, एडलवाइस टोकियो लाइफ इंश्योरेंस फंड और ICICI जैसे बड़े नाम शामिल हैं

केरल बेस्ड इस कंपनी स्मॉल फाइनेंस बैंक की शुरुआत साल 2016 में हुई. स्मॉल फाइनेंस बैंक का कारोबार 10 मार्च 2017 से शुरू हुआ

बैंक मुख्य तौर पर माइक्रोफाइनेंस लोन मुहैया कराती है. बैंक MSME लोन, एग्री लोन, रिटेल लोन के वर्टिकल में कारोबार करती है