धरती पर मौजूद है 'स्वर्ग का द्वार', जहां से वापस नहीं लौटना चाहता कोई!

स्वर्ग और नर्क की बातें तो हम सभी ने सुनी होगी, लेकिन ये कहां है कोई नहीं जानता.

लेकिन इस धरती पर एक ऐसी जगह जरूर है, जिसे 'स्वर्ग का द्वार' कहा जाता है.

यहां एक बार कोई चला जाता है, तो वापस लौटना नहीं चाहता.

'स्वर्ग का ये द्वार' चीन के हुनान प्रांत के झांगजियजी के तियानमेन में है.

तियानमेन के माउंटेन नेशनल पार्क में मौजूद एक पर्वत को ‘हेवेंस गेट माउंटेन’ कहा जाता है.

इस पर्वत पर एक ‘दिव्य प्रवेश द्वार’ है, जिस तक पहुंचने के लिए पर्यटक 999 चीढ़ियां चढ़ते हैं.

यहां पहुंचने के लिए टूरिस्ट्स केबल कार का भी उपयोग कर सकते हैं.

इसके अलावा सड़कों और ग्लास स्काईवॉक्स के जरिए भी यहां पहुंचा जा सकता है.

बता दें कि यह गुफा लगभग 430 फीट ऊंची और 190 फीट चौड़ी है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें