बद्रीनाथ मंदिर में शंख क्‍यों नहीं बजा सकते?

ब्रदीनाथ धाम चार धामों में से एक है, जहां भगवान विष्‍णु निवास करते हैं.

आप जानकर हैरान होंगे कि बद्रीनाथ धाम में कभी शंख नहीं बजाया जाता.

इसके पीछे वैज्ञानिक, पौराणिक और धार्मिक कई दिलचस्‍प वजह बताई गई हैं.

साइंस के मुताबिक, ठंड के मौसम में बद्रीनाथ धाम में काफी बर्फ होती है.

अगर शंख बजे तो उसकी ध्वनि पहाड़ों से टकराकर प्रतिध्वनि पैदा करेगी.

प्रत‍िध्‍वन‍ि से बर्फ में दरार पड़ सकती है और बर्फीला तूफान आ सकता है.

लैंडस्‍लाइड न हो इसल‍िए आद‍िकाल से बद्रीनाथ में शंख नहीं बजाया जाता.

शास्‍त्रों के अनुसार, भगवान विष्णु ने यहीं पर शंखचूर्ण राक्षस का वध किया था.

कहा जाता है कि इस वजह से भी बद्रीनाथ धाम में शंख कभी नहीं बजाया जाता.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें