2014 से लगातार प्रेग्नेंट हो रही महिला, पीरियड्स से बचने के लिए निकाला तरीका

फ्लोरिडा की मैडिसन चैवेस 16 साल की उम्र में पहली बार मां बनी थीं.

साल 2014 में पहले बच्चे को जन्म देने के बाद से 2023 तक वो हर साल प्रेग्नेंट रही हैं.

ऐसा वो इसलिए करती हैं, जिससे उन्हें पीरियड्स से छुटकारा मिले.

साल 2017 में वो और उनके पार्टनर ने दूसरे बच्चे, अपने बेटे का स्वागत इस दुनिया में किया था.

2020 तक कपल का तीसरा बच्चा, बेटी के रूप में पैदा हो गई थी.

2022 तक उनकी दूसरी बेटी का भी जन्म हो गया था.

अब कपल के 4 बच्चे हैं, पर मैडिसन पांचवें बच्चे को अगले साल जन्म देने वाली हैं.

मैडिसन ने बताया कि प्रेग्नेंसी के इस निर्णय में उनके पति उनका पूरा सहयोग करते हैं.

वो नहीं चाहते कि हर महीने उनकी पत्नी पीरियड्स का दर्द झेले.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें